Short Version
चलो मिलकर एक शुरुआत करें,
चलो एक फ़ैसला आज करें।
मास्क नहीं तो टोकेंगे,
कोरोना को रोकेंगे।
मास्क नहीं तो टोकेंगे,
कोरोना को रोकेंगे ।
चलो एक इरादा करते हैं,
चलो खुद से वादा करते हैं ।
मास्क नहीं तो टोकेंगे,
कोरोना को हम रोकेंगे ।
Full Version
चलो मिलकर एक शुरुआत करें,
चलो एक फ़ैसला आज करें ।
मास्क नहीं तो टोकेंगे,
कोरोना को रोकेंगे ।
मास्क नहीं तो टोकेंगे,
कोरोना को रोकेंगे ।
चलो एक इरादा करते हैं,
चलो खुद से वादा करते हैं ।
चलो मिलकर साथ संभलते हैं,
नई सच्चाई में ढलते हैं ।
साबुन को अपनाएंगे,
धोएंगे हाथ धुलाएंगे ।
बस खड़े-खड़े ना देखेंगे,
मास्क नहीं तो टोकेंगे,
कोरोना को हम रोकेंगे ।
ये सच है नयी चुनौती है,
मिलकर हम को लड़ना होगा ।
जीवन की है परवाह अगर,
तो कुछ बातों पर अड़ना होगा ।
६ फुट दूरी अपनाएंगे,
नई रीति ये सिखलाएंगे ।
सबके बारे में सोचेंगे,
मास्क नहीं तो टोकेंगे,
कोरोना को रोकेंगे
मास्क नहीं तो टोकेंगे,
कोरोना को रोकेंगे ।