Categories
Lyrics

मास्क नहीं तो टोकेंगे, कोरोना को रोकेंगे

Short Version

चलो मिलकर एक शुरुआत करें,
चलो एक फ़ैसला आज करें।
मास्क नहीं तो टोकेंगे,
कोरोना को रोकेंगे।
मास्क नहीं तो टोकेंगे,
कोरोना को रोकेंगे ।
चलो एक इरादा करते हैं,
चलो खुद से वादा करते हैं ।
मास्क नहीं तो टोकेंगे,
कोरोना को हम रोकेंगे ।

Full Version

चलो मिलकर एक शुरुआत करें,
चलो एक फ़ैसला आज करें ।

मास्क नहीं तो टोकेंगे,
कोरोना को रोकेंगे ।

मास्क नहीं तो टोकेंगे,
कोरोना को रोकेंगे ।

चलो एक इरादा करते हैं,
चलो खुद से वादा करते हैं ।

चलो मिलकर साथ संभलते हैं,
नई सच्चाई में ढलते हैं ।

साबुन को अपनाएंगे,
धोएंगे हाथ धुलाएंगे ।

बस खड़े-खड़े ना देखेंगे,
मास्क नहीं तो टोकेंगे,
कोरोना को हम रोकेंगे ।

ये सच है नयी चुनौती है,
मिलकर हम को लड़ना होगा ।

जीवन की है परवाह अगर,
तो कुछ बातों पर अड़ना होगा ।

६ फुट दूरी अपनाएंगे,
नई रीति ये सिखलाएंगे ।

सबके बारे में सोचेंगे,
मास्क नहीं तो टोकेंगे,
कोरोना को रोकेंगे

मास्क नहीं तो टोकेंगे,
कोरोना को रोकेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *