Categories
Lyrics

Purane Din Purane Pal Hindi Lyrics

पुराने दिन पुराने पल पुराने ख़्वाब जो पीछे छूटे हैं

याद करो न मीत नया संगीत नया कोई गीत

नयी फिर उमंग भरके आओ मिलके गाओ आज गाओ -2

पुराने दिन पुराने पल पुराने ख़्वाब ||स्थायी||

जुदा जुदा होकर, खोये हुए हो कहाँ -2

प्यार के रंगों से, रँग दो ये सारा जहाँ -2

हर दिल है अपना, कौन है बेगाना

मेरे हमदम, भुला दो तुम

गिरा दो दीवारों को जो खड़ी हैं

आज हमारे बीच, नया संगीत नया कोई गीत

नयी फिर उमंग भरके आओ मिलके गाओ आज गाओ ||1||

धीरज छोड़ो ना, ग़म से न हारो कभी -2

जीना है तुमको, हँस के जियो ज़िन्दगी -2

देश का हर कोना, कर दो तुम सोना

सुनहरे दिन, सुनहरे पल

सुनहरे ख़्वाब जो देखे थे वो सच

करने होंगे मीत, नया संगीत नया कोई गीत

नयी फिर उमंग भरके आओ मिलके गाओ आज गाओ ||2||

हिन्दू मुसलमान, सिख हो या क्रिस्तान -2

भारत माता की, सभी तो हैं सन्तान -2

सबका है अरमान, जागे हिन्दुस्तान

भजन के स्वर, शबद के पाठ

अजानों में है जिसका नाम

सिखाई उसने हमको प्रीत, नया संगीत नया कोई गीत

नयी फिर उमंग भरके आओ मिलके गाओ आज गाओ ||3||

Special Thanks to Azad Sir

2 replies on “Purane Din Purane Pal Hindi Lyrics”

Leave a Reply to Priyaa Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *